नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के राजगीर में स्थित आयुध फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसी चौकन्ना हो गई। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद आनन फानन में सुरक्षा बलों ने आयुध फैक्ट्री का चप्पे चप्पे की तलाशी लेकिन कहीं कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए अब साइबर थाना की पुलिस समेत जांच एजेंसियां जांच में जुट गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए राजगीर के डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि भड़काऊ और गंभीर भाषा का उपयोग करते हुए किसी ने आयुध फैक्ट्री को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा था। इमेल में पाकिस्तान के ISI और तमिलनाडू का भी जिक्र है साथ ही चेन्नई में एक धार्मिक स्थल से जुड़े विवाद का भी उल्लेख किया गया है। साथ ही मेल में कई गैरकानूनी संगठनों का भी नाम शामिल हिया जिसके बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी हरकत में आई और जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि आनन फानन में आर्डिनेंस फैक्ट्री के चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई लेकिन कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें - तेज प्रताप यादव के लिए शिद्दत से करेंगे काम तो फट जायेंगे आपके कपड़े, समर्थक ने कई आरोप लगाते हुए जारी किया...
डीएसपी ने बताया कि फ़िलहाल पुलिस चौकस है और ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुट गई है। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के अफवाह को रोकने के लिए भी पुलिस को अलर्ट किया गया है और नालंदा पुलिस के साथ ही साइबर सेल, इंटेलिजेंस विंग और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें वहीं ईमेल भेजने वाले की पहचान कर उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की भी बात कही।
यह भी पढ़ें - राजधानी में अनियंत्रित कार का कहर, एक व्यक्ति की मौत दूसरा PMCH में गंभीर हालत में इलाजरत...