प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पूर्णिया और भागलपुर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। कटिहार जिला पुलिस कप्तान वैभव शर्मा खुद मोर्चा संभाले हुए हैं और एनएच-31 पर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं और हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। एनएच-31 पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। एसपी वैभव शर्मा ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए कहा है कि, किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हर तरफ कड़ी चौकसी
प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर कोढ़ा से लेकर कुर्सेला तक यातायात पुलिस और सुरक्षाबलों की विशेष तैनाती की गई है। जिले के विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। फलका, सेमापुर, बरारी और कोढ़ा थाने के थाना अध्यक्ष भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।हर गतिविधि पर ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। एसपी वैभव शर्मा ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते हुए कहा कि, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
यातायात सुचारु रखने के निर्देश
यातायात प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि कोढ़ा से कुर्सेला तक ट्रैफिक सुचारु रूप से जारी रहेगा और आम जनता को कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। बैरिकेडिंग और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।एसपी का कड़ा संदेश
एसपी वैभव शर्मा ने साफ किया कि, सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को पूरी मुस्तैदी से निभाएं और प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखें।
प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
भागलपुर और पूर्णिया में जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। सुरक्षा को लेकर हर जरूरी कदम उठाए गए हैं, ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।कटिहार से असद्दुर रहमान की रिपोर्ट