Breaking :-बड़ी खबर झारखंड के बोकारो जिले से है, जहां सुरक्षा वालों ने एक मुठभेड़ में 8 नक्सली को मार गिराया है, और नक्सलियों के कई हथियार बरामद किए हैं.
मुठभेड़ की यह घटना बोकारो जिले के लालपनिया इलाके के लुगु हिल्स इलाके में हुई है. आज सुबह कोबरा कमांडो के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई, इस फायरिंग में छह नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सुरक्षा बलों ने एक इंसास राइफल एवं एक सेल्फ लोडिंग राइफल भी जब्त किया है.