Breaking :- जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, और दो आतंकियों को मार गिराया है.
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में दो आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए ढेर कर दिया है, इनके पास से IED और हथियार बरामद किया गया है.
बताते चलें कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर है. घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों की खोजबीन की जा रही है. आतंकियों की खोज में सुरक्षा बल जमीन से लेकर हेलीकॉप्टर तक का सहारा ले रहे हैं. अभी तक की मिलेगी जानकारी के अनुसार लश्कर कमांडर से सैफुल्लाह और उसकी टीम ने इस आतंकी हमले की साजिश रची थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और विपक्ष ने एक और में इस आतंकी हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. वही आप पाकिस्तान को फिर से हवाई हमले का डर सता रहा है, इसको लेकर भारत में पाकिस्तान के राजदूत रहे अब्दुल बासित ने भारत की तरफ से हवाई हमले की आशंका जताई है. इसके बाद से पाकिस्तान की तो ही विमान सीमा पर लगातार गस्त कर रही है. बताते चलें कि पहलगाम आतंकी हमले में दो विदेशी समय 27 के मारे जाने की पुष्टि अभी तक हुई है.
इस हमले के खिलाफ जम्मू कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने बंद बुलाया है और आम लोगों ने भी इस आतंकी हमले के खिलाफ इस बैंड का समर्थन किया है और आज सुबह से ही पूरे जम्मू कश्मीर की सभी दुकानें बंद है. सरकार ने जम्मू कश्मीर के सभी स्कूल और कॉलेज को भी आज बंद कर दिया है.