Daesh NewsDarshAd

रक्सौल बॉर्डर पर भारत और नेपाल के सुरक्षाबलों ने खेली होली..

News Image

Motihari :- भारत-नेपाल सीमा पर भी होली की धूम रही. पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल बॉर्डर पर भारत और नेपाल के सैनिकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

 भारत नेपाल  सीमा के पिलर संख्या 393 के पास भारतीय सीमा सुरक्षा बल (SSB ) और नेपाल आर्म्ड फोर्स के जवानों ने एक साथ मिलकर दोस्ती वाली होली मनाई।दोनों देशों के जवान अपने परिवार से दूर सीमा की रक्षा में तैनात हैं। उन्होंने बॉर्डर को ही अपना घर एवं देश को परिवार मानकर बॉर्डर पर होली का त्योहार धूमधाम से मनाया। जवानों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाई खिलाई। यह पल दोनों देशों के बीच मित्रता और सौहार्द का प्रतीक बन गया।

 एसएसबी के सब-इंस्पेक्टर भंवरलाल ने कहा कि देश ही उनका परिवार है। ड्यूटी पर रहते हुए भी वे त्योहार की खुशियां महसूस कर सकते हैं। नेपाल आर्म्ड फोर्स के सब-इंस्पेक्टर तेज सापकोटा ने बताया कि मित्र राष्ट्र के जवानों के साथ होली खेलकर परिवार की कमी महसूस नहीं हुई।भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध हैं। दोनों देशों की 'बेटी-रोटी' की परंपरा इस रिश्ते को और मजबूत बनाती है। 

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image