Desk:- पहलगाम घटना के बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है. सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में अभी तक आठ आतंकियों के घर को विस्फोट करके उड़ा दिया. सुरक्षा बलों के इस कार्रवाई से आतंकियों और उनके परिवारों में दहशत का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार अभी तक जिन आतंकियों के घर को विस्फोट करके उड़ाया गया है, उसमें अनंतनाग में आदिल ठोकेर, त्राल में आसिफ शेख, कुलगाम में जाकिर अहमद, पुलवामा में हारिस अहमद, कलारूस में फारूक अहमद का घर शामिल है. सुरक्षा बलों ने 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट जारी की है और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.
वहीं दूसरी और पुलवामा आतंकी हमले की जांच के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) को आधिकारिक रूप से सौंप दिया है. बताते चलें कि पुलवामा हमले के बाद भारत सरकार एक साथ कई मोर्चे पर काम कर रही है, सिंधु जल संधि को रोकने के साथ ही सभी पाकिस्तानियों को वापस भेज रही है. भारत सरकार की इस कार्रवाई से पाकिस्तान दबाव में है.