Join Us On WhatsApp

सेनेटरी पैड के पैकिंग पर राहुल गांधी की तस्वीर लगाने पर चिराग पासवान ने बोला हमला, कहां शर्मनाक...

Senator pad ke packing par Rahul Gandhi ki tasveer lagane pa

Hajipur : हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस के द्वारा सेनेटरी पैड वांटे जाने वाली योजना को लेकर जमकर हमला बोला है। यह एकदम गलत है, हम इतने इतने भी समझ नहीं है कि सेनेटरी पैड अपनी तस्वीर लगाना यह बहुत शर्मनाक चुनावी स्टैंड है। हम लोग वेस्टर्नाइज पूरी तरीके से नहीं हुए हैं। हम लोग भारतीय संस्कार को मानने वाले लोग हैं। आज के भी तारीख में कई ऐसे विषय हैं जिसको लेकर हम सहज नहीं है। बोलचाल के भाषा में हम उसे अपना नहीं सकते हैं। मैं मानता हूं कि उन तमाम बातों पर बातचीत होनी चाहिए कटाई इसको टेगु नहीं बनना चाहिए हमारी समझ से पड़े हैं।


सेनेटरी पैड के ऊपर आप अपनी तस्वीर दे रहे हैं। आज तक हमने बड़ी से बड़ी ऐड कंपनी को देख लिया लेकिन यह तो समझ से पड़े हैं। सेनेटरी पैड के ऊपर राहुल जी अपने तस्वीर लगाकर महिलाओं के बीच वितरण कर रहे हैं या किसी प्रकार का सोच है। शर्मनाक है आप उसे पैड को देखिए उसकी पैकिंग को देखिए आप खुद देख कर असहज हो जाएंगे।


हम भी देखकर ताजूब हुआ कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। उसके बाद आप इस प्रकार की पॉलीटिकल स्टंट करते हैं। अपने पब्लिसिटी के लिए अपना रहे हैं यह कतई उचित नहीं है। इसकी मैं निंदा करता हूं। वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि ठाणे में एक दुकान मालिक के साथ कथित तौर पर मराठी में बात करने से इनकार करने पर मारपीट किए जाने के वायरल वीडियो पर कहा कि‌ यह मेरी समझ से परे है कि भारतीयों के बीच कितने विभाजन पैदा किए जाएंगे कभी क्षेत्र के नाम पर कभी भाषा, धर्म, जाति के नाम पर मैं इस बात का समर्थन करता हूं कि, आपकी मातृभाषा आपका गौरव होनी चाहिए लेकिन इतनी संवेदना रखने की जरूरत है कि अगर कोई बाहर से आया व्यक्ति इसे नहीं समझ रहा है तो इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि हम इतने असहिष्णु हो जाएं और इस तरह से मारपीट शुरू कर दें मेरा मानना है कि भारत की हर भाषा भारत की खूबसूरती है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp