Join Us On WhatsApp

तेजस्वी से मुलाकात कर निकले कांग्रेस के बड़े नेता तो पहुंचे मुकेश सहनी, माहौल गर्म है...

तेजस्वी से मुलाकात कर निकले कांग्रेस के बड़े नेता तो पहुंचे मुकेश सहनी, माहौल गर्म है...

Senior Congress leaders left after meeting Tejashwi and Muke
तेजस्वी से मुलाकात कर निकले कांग्रेस के बड़े नेता तो पहुंचे मुकेश सहनी, माहौल गर्म है...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी माहौल गर्म है। सीट शेयरिंग को लेकर सभी दल ताबड़तोड़ बैठकें कर रही है। गुरुवार को कांग्रेस नेता एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जयराम रमेश और अधीर रंजन चौधरी पटना पहुंचे थे जहां सदाकत आश्रम में वरीय कांग्रेस नेताओं की एक बैठक की गई। बैठक के दौरान बिहार चुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की गई। कांग्रेस नेताओं ने प्रेस वार्ता कर एवं पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार की NDA की सरकार पर जम कर निशाना साधा और राज्य में महागठबंधन की सरकार बनाने के दावा किया। 

सभी कांग्रेस नेता बैठक के बाद तेजस्वी आवास पहुंचे जहां काफी देर तक बैठक चली। बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के चयन से संबंधित चर्चा के लिए कांग्रेस के सभी बड़े नेता तेजस्वी आवास पहुंचे थे जहां उनकी लंबी देर तक बातचीत चली। तेजस्वी के आवास जाने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बात करते हुए कहा था कि हमारी सारी बातचीत हो चुकी है। हमने अपने उम्मीदवारों की सूची भी तय कर ली है और एक दो दिनों में सब कुछ आपलोगों को बता दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें   -   कल तेजस्वी सोने का चेन और अंगूठी बांटने की भी कर सकते हैं बात, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'केंद्रीय नेतृत्व करेगा उम्मीदवार की घोषणा..'

मुकेश सहनी भी पहुंचे तेजस्वी आवास

कांग्रेस नेताओ के तेजस्वी आवास के निकलते ही वीआईपी चीफ मुकेश सहनी भी तेजस्वी आवास पर मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन बगैर बात किये मुकेश सहनी अंदर चले गए। माना जा रहा है कि अब महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय लिया जा रहा है और घोषणा से पहले सभी दलों की सहमति ली जा रही है।

यह भी पढ़ें   -   चिराग मुस्कुराये लेकिन कम नहीं हो रहा मांझी का दर्द, एक बार फिर कहा 'हमारी पार्टी तो...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp