Join Us On WhatsApp
BISTRO57

RJD के बड़े नेता रहे श्री नारायण यादव का निधन, तेजस्वी समेत कई नेताओं ने जताया शोक..

Senior RJD leader Shri Narayan Yadav passed away, many leade

Desk- बिहार सरकार के पूर्व नगर विकास मंत्री और 9 बार के विधायक रहे श्रीनारायण यादव का पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया. श्री नारायण यादव ने 1980 से 2020 के बीच  9 बार बलिया और शाहपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया 

 वर्तमान में उनके बेटे सतानंद सम्बुद्ध उर्फ़ ललन यादव शाहपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.इस निधन की सूचना के बाद बेगूसराय समय पूरे प्रदेश के आरजेडी के नेताओं में शोक है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत राजद के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्री नारायण यादव के निधन पर शोक जताया है.तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर दुख जताते हुए लिखा कि 'बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, 9 बार के विधायक वरिष्ठ आरजेडी नेता आदरणीय श्रीनारायण यादव जी के निधन पर संवेदना व्यक्त करता हूं. वे एक कर्मठ, कुशल, प्रतिबद्ध, सामाजिक न्याय व समाजवाद के मूल्यों पर अडिग उत्कृष्ट राजनेता थे. दुःख की इस घड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उनके समर्थकों, शुभचिंतकों व परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. विनम्रता तथा दयाभाव के साथ वे हमेशा समाज की सेवा करते रहे. उनके अच्छे कार्यों के लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा.

 श्री नारायण यादव का पार्थिव शरीर पटना से साहेबपुरकमाल के उषा भुजंगी कॉलेज लाया जा रहा है,जहां श्रद्धांजलि देने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बताते चलें कि श्रीनारायण यादव 1980 में पहली बार बलिया विधान सभा क्षेत्र से विधायक बने। उसके बाद 1990 से 2005 तक विधायक के साथ बिहार सरकार में  मंत्री बने। दो बार चुनाव हारने के बाद 2014 में हुए उपचुनाव में साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने जो 2020 तक रहे। उसके बाद वर्तमान में उनके पुत्र सतानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव विधायक हैं। श्री नारायण यादव को बेगूसराय जिला में राजद का महत्वपूर्ण स्तंभ माना जाता रहा है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp