पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी केसी त्यागी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर सीएम को सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की और इसके बाद पार्टी ने उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि नीतीश कुमार ने के सी त्यागी की पार्टी से छुट्टी कर दी है।
के सी त्यागी के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख कर सीएम नीतीश को जीवित रहते हुए भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर मीडिया से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वस्थ हैं और जनता की निरंतर सेवा कर रहे हैं। के सी त्यागी इन दिनों पार्टी की गतिविधियों से काफी दूर हैं और हाल के दिनों में उनके बयान आते रहते हैं। वे अलग अलग समय पर अलग अलग बयान जारी करते रहते हैं, और वह पार्टी में हैं भी या नहीं यह बात किसी को नहीं पता है। उनके बयान निजी क्षमता में लगातार आ रहे हैं, पार्टी का उनके बयानों से कोई लेना देना नहीं है।
यह भी पढ़ें - JDU से सीएम नीतीश को 'भारत रत्न' दिए जाने की उठी मांग, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कर दिया बड़ा एलान...
बता दें कि के सी त्यागी का पत्र सामने आने के बाद NDA के कई सहयोगी दलों के नेताओं ने भी समर्थन किया और कहा कि पिछले दो दशक से नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो बदलाव किया है वह काबिलेतारीफ है इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगर भारत रत्न सम्मान मिलता है तो वह बिहार के लिए सम्मान की बात होगी। इस मामले में एक तरफ जीतन राम मांझी ने खुल कर नीतीश कुमार के नाम के साथ भारत रत्न लिख कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से सीएम नीतीश कुमार बिहार के लिए काम कर रहे हैं, वह वाकई हक़दार हैं लेकिन भारत रत्न एक प्रक्रिया के तहत लोगों को दी जाती है। इसके लिए किसी तरह की मांग करने की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की मांग उठ चुकी है, जिसके बाद विपक्ष ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को भी भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें - सरस्वती पूजा के लिए इतना चंदा दो नहीं तो..., राजधानी में छात्र कर रहे दबंगई पुलिस ने कई को पकड़ा...