Daesh NewsDarshAd

सनसनी :राजधानी पटना में युवक की पीट-पीट कर हत्या..

News Image

Patna City :-  बड़ी खबर राजधानी पटना से है, जहां एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. हत्या की यह घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी के पास की है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि हत्या के पीछे की सच्चाई का खुलासा किया जा सके।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि घटना के समय कौन-कौन मौजूद था, इसका पता लगाया जा सके। वही स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक इलाके का निवासी नहीं था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, लूटपाट और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने इलाके में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image