Gaya :- छुट्टी लेकर घर आए सेना के जवान की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
हत्या किया वारदात गया जिले के टिकारी थाना के महामन्ना गांव के पास हुई है. मृतक सेना का जवान प्रवीण कुमार पुरा गांव के रहने वाले थे. मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार शनिवार की रात्रि
में जरूरी कार्यों को लेकर अपने गांव पुरा से गया शहर जाने के लिए निकले थे. रास्ते में करीब आधा दर्जन की संख्या में रहे अपराधियों ने महामन्ना गांव के पास उनपर हमला कर दिया. इस हमले में प्रवीण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे.उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और रविवार को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले में लगातार छानबीन कर रही है जिले के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया है कि अभी तक पांच संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.