Patna :- बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक अस्पताल संचालिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है जबकि मौके पर पहुंचे पुलिस छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार बेखौफ अपराधियों ने अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी के पास स्थित एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि की गोली मार हत्या कर दी है। अपराधियों ने एक के बाद एक सात गोली मारी है, उन्हें तुरंत एम्स ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. इस मौत के बाद अस्पताल के स्टाफ में भी हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।