Barh :-खबर पटना जिले के बाढ़ से है, जहां स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल के कमरे में एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना मिलने पर बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। वहीं जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक कल शाम मेडिकल चेकअप के लिए यहाँ एक कमरा लिया था। जब रूम की साफ सफाई के लिए दरवाजा खुलवाया गया तो दरवाजा अंदर से बंद था और अंदर से कोई आवाज नहीं आयी। उसके बाद होटल संचालक ने बाढ़ थाना को सूचना दी। सूचना देने के बाद बाढ़ थाना की पुलिस पहुंची और वेंटीलेशन से जब झांक कर देखा तो फंदे से युवक लटका हुआ था। एएसआई रविरंजन कुमार ने बताया कि मृतक युवक का नाम नीरज कुमार है। जो मोकामा के मोल्दियार टोला का निवासी बताया जाता है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। बाकी आगे की जांच में मौत के कारणों का पता चल पायेगा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पा रहा है। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. इनका रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं पुलिस की तरफ से आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट