Join Us On WhatsApp

सनसनी :पश्चिम चंपारण में 1 जनवरी को घर से निकले युवक की 5 दिन बाद ईख खेत से मिला शव..

Sensation: Dead body of a youth found in sugarcane field in

Bettiah- नए साल के मौके पर 1 जनवरी को घर से निकले युवक का डेड बॉडी 5 दिन बाद ईख़ के खेत से बरामद हुआ है, इससे पहले उसकी बाइक लावारिस हालत में मिली थी, शव मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह मामला पश्चिम चम्पारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया पंचायत की है, यहां फौजदारी जिरात स्थित ईख के खेत से आज सुबह पुलिस ने एक शव को किया बरामद. घटना स्थल पर पहुँचे सदर एसडीपीओ विवेक दिप ने बताया कि मृतक की पहचान जौकटिया  मलाही टोला निवासी स्वर्गीय रामाज्ञा सहनी के सबसे छोटे बेटे प्रदिप कुमार सहनी के रूप में की  गई है जो पहली जनवरी से ही घर से गायब था । 


उन्होंने बताया कि घटना के एक दिन पूर्व फौजदारी जिरात लालसरैया के रास्ते पर एक लावारिश ग्लैमर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बी आर 22 ए डी 7678 है को लावारिश स्थिति में जप्त की गई थी । बाईक की जांच पड़ताल करने पर उक्त बाइक रानी देवी के नाम पर अंकित पाया गया।कागजातों के आधार पर रानी देवी को सूचित किया गया तो पता चला कि उसके पति प्रदीप कुमार सहनी पहली जनवरी को बाइक लेकर निकल थे । मृतक के परिजनों द्वारा खोज खबर करने पर ज्ञात हुआ कि प्रदीप कुमार सहनी का शव गन्ने की खेत में पड़ा हुआ है ।

इधर घटना स्थल पर फॉरेंसिक जाँच टीम द्वारा नमूने लिए गए.वही डॉग स्क्वायड द्वारा  भी हत्या के सुराग का पता लगाने का प्रयास किया गया ।घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

मृतक को एक तीन वर्ष की बेटी तथा एक नवजात शिशु है। मृतक राजमिस्त्री काम करता था।शव को पोस्टमार्टम में भेज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp