Daesh NewsDarshAd

सनसनी : शेखपुरा में हनुमान जी के मंदिर में मिली मौत..

News Image

Desk- खबर बिहार के शेखपुरा से है जहां हनुमान जी के मंदिर में एक शख्स की मौत मिली है, सोये अवस्था में  पत्थर से कुचकर उसकी  हत्या कर दी गई है. हत्या की इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई यही वजह है कि स्थानीय थाना और डीएसपी के साथी जिले के एसपी भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की..

 यह सनसनीखेज वारदात शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के हनुमान मंदिर की है जहां अमरजीत नामक एक व्यक्ति की हत्या की गई है. अमरजीत दिन मे बाहर काम करता था और रात को इसी मंदिर में आकर सोता था. बीती रात भी वह मंदिर में सोया था तभी अपराधी वहां आए और पत्थर से कुछ कर उसकी हत्या कर दी. सुबह में जब लोग मंदिर पहुंचे तो अमरजीत की हत्या की जानकारी मिली उसके बाद मौके पर लोगों की भी जुट गई और इस घटना की जानकारी बरबीघा थाना की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे उसके बाद डीएसपी राकेश कुमार और एसपी बलिराम कुमार चौधरी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेते हुए लोगों से पूछताछ की.

 थानेदार वैभव कुमार ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद वे लोग मौके पर पहुंचे हैं उनके सीनियर अधिकारी भी घटनास्थल का जायजा लिये हैं.एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और हत्या के बाद भागने वाले आरोपी के पैर के निशान जमीन पर स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी और अगर आरोपी को गिरफ्तार करेंगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image