Motihari:- बड़ी खबर पूर्वी चंपारण जिले से है, जहां एक घर में हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, एफएसएल की टीम मौके पर मौजूद है.
मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जटबलिया गांव में एक बंद अधनिर्मित घर में जोरदार धमाका हुआ.घर के मालिक कपिल देव दुबे काफी दिनों से घर बंद कर कहीं चले गए थे। धमाके के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और डॉग स्क्वाड की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि घर के ईंट और चौखट दरवाजे भी उखड़ गए।अब देखना होगा कि आगे की जांच के बाद इस मामले में क्या खुलासे होते हैं। पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है और किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है ।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट