Hajipur :- चाचा के घर में भतीजे का फंदे से शव लटका हुआ मिला है, इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वह पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
यह मामला वैशाली जिले के बराटी थाना क्षेत्र के काशीपुर चकबीबी वार्ड नंबर 11 की है. यहां के रहने वाले 32 वर्षीय कुंदन कुमार का शव उनके चाचा के नवनिर्मित मकान में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक कुंदन 7 मार्च की शाम से लापता थे।मृतक कुंदन तीन भाइयों में शव से छोटे थे,और वे हिंदुस्तान ट्रांसपोर्ट कंपनी में करीमगंज असम में कार्यरत थे। उनकी शादी को करीब दो साल हो गए थे, लेकिन अभी तक कोई संतान नहीं थी।
मृतक के पिता बालेश्वर ठाकुर ने बताया कि कुंदन मानसिक रोग से पीड़ित थे। वे 13 दिन पहले ही घर आए थे और पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में उनका इलाज चल रहा था। उनका शव घर से सटे उनके चाचा कमलेश्वर ठाकुर के नए मकान के एक कमरे में मिला।शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही बराटी थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार शुक्ला समेत अन्य पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया। घटना संदिग्ध देख पुलिस ने फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन टीम (FSL) टीम को घटनास्थल बुलाया है। फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन टीम घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि लापता युवक का शव उसके ही चाचा के नवनिर्मित मकान में मिला है। एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है शव को पोस्टमार्टम में भेजा जाएगा। परिवार के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट