Jahanabad - खबर जहानाबाद जिले से है,जहां नगर थाना क्षेत्र के दरधा नदी पुल के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. मृतक शव की पहचान शहर के सरस्वती मार्केट के मालिक सुरेंद्र शर्मा के इकलौता पुत्र किशोर कुमार उम्र 31 वर्ष के रूप में की गई है।
घटना को लेकर मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है उनका कहना है कि कुछ लोगों द्वारा उसकी हत्या कर रेलवे ट्रैक के किनारे शव फेंक दिया है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने के पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है, पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है ।इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया परिवार जनों के रो-रो कर बुरा हाल है, इस युवक की मौत के बाद इसके घर का इकलौता चिराग बुझ गया, इस बारे में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है । पुलिस का कहना है कि रेलवे ट्रैक के किनारे से एक युवक का शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान किशोर कुमार के रूप में की गई है पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना के कारण क्या है सभी बिंदु पर जांच किया जा रहा है।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट