Daesh NewsDarshAd

सनसनी :शादी, डीजे और 7 माह के मासूम की हत्या, जानें पूरी कहानी..

News Image

Purnia शादी समारोह को दौरान डीजे पर बज रहे गाने के विवाद में 7 मां के एक मासूम की हत्या हो गई, विवाद से नाराज एक युवक ने मासूम बच्चे को उसकी मां से छीनकर जमीन पर पटक दिया, परिजन आनन -फानन में मासूम बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे,पर थोड़ी ही देर में बच्चे ने दम तोड़ दिया.

 यह सनसनीखेज हत्या  पूर्णिया जिले के रुपौली थाना के के डोभा मिलिक पंचायत के वार्ड नंबर 10 की है. यहां शंकर मंडल के घर में शादी समारोह थी इसी में शामिल होने के लिए शंकर मंडल की बेटी अपने 7 माह के मासूम बेटे के साथ ससुराल से अपने नैहर आई हुई थी. शादी समारोह को लेकर डीजे बुलाया गया था. डीजे पर बज रहे गाने को लेकर पड़ोस के एक युवक रितु कुमार राम  ने आपत्ति जताई.इसके बाद विवाद शुरू हो गया. इस विवाद से नाराज रितु कुमार ने 7 माह के मासूम बच्चे को उसकी मां से छीनकर जमीन पर पटक दिया. इस घटना के बाद लोगों की भीड़ वहां और ज्यादा जुट गई इसी बीच आरोपी रितु फरार हो गया. परिजन मासूम बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, पर थोड़ी देर बाद ही  मासूम बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

 पूरे मामले की सूचना मिलने पर रजौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के नाना शंकर मंडल ने पुलिस में लिखित आवेदन दिया है और रितु कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी रितु की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image