Chapra :-सारण जिले में डबल मर्डर की सूचना से सनसनी फैल गई.घटना जिले के जलालपुर थाना के मकनपुरा चंवर की हाई.
मिली जानकारी के अनुसार गोली लगा दो शव मिला है । सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राहुल कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। जांच के क्रम में पुलिस को यह पता चला कि यह घटना बीती रात की है जहां पर बीती रात दो व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या के बाद दोनों शव को जलालपुर थाना अंतर्गत मकनपुरा चंवर में फेंक दिया गया था। घटना स्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया और मृतकों की पहचान मसरख थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव के फारुख और अशरफ के रूप में हुई है।
प्रथम दृष्टिया प्रेम प्रसंग की रंजिश की बात सामने आ रही है। ये हत्या बहुत ही निर्मम तरीके से की गई है और दोनो शवों के हाथ पीछे बंधे हुए हैं।घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गईं है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस निरीक्षक थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल पर मौजूद है। इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा के नेतृत्व में SIT (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया गया है। इस। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सारण डा कुमार आशीष और डीआईजी सारण प्रक्षेत्र नीलेश कुमार घटनास्थल निरीक्षण के लिए पहुँच गए हैं।जल्द ही इस घटना मे शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा कराई जाएगी। घटना के बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है जहां उनके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट