Join Us On WhatsApp

पटना के शाहजहांपुर इलाके में डबल मर्डर से सनसनी..

Sensation due to double murder in Shahjahanpur area of ​​Pat

Patna - पटना जिले में आज कई आपराधिक वारदात हुई हैं.जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में भी डबल मर्डर की घटना हुई है.दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
मृतकों की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना निवासी आनंद कुमार और नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र निवासी सौरव कुमार के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय शाहजहांपुर थानाध्यक्ष मुन्ना दास  के साथ ही दनियावां थानाध्यक्ष अनिल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, सीडीपीओ तो पंकज कुमार और  ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग भी पहुंचे.पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लिया, और घटनास्थल से छह खोखे बरामद किए हैं।

 प्रारंभिक जांच में मृतकों के बीच पैसों के विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों में दहशत का माहौल है। 

 इस डबल मर्डर के संबंध में पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि आज शाहजहांपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सरथुआ गांव के पास ग्रामीण रास्ते पर दो व्यक्तियों के शव पड़े हैं। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि दो युवकों की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतकों की उम्र 18 से 30 साल के बीच थी। मृतकों की पहचान बेतिया जिले के नौतन थाना निवासी आनंद कुमार और नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र निवासी सौरव कुमार के रूप में हुई है। FSL की टीम को सूचित किया गया है। प्रारंभिक जांच में घटनास्थल से छह खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों का किसी बात को लेकर पैसों का विवाद हुआ था जिसमें इन लोगों के बीच झगड़ा हुआ, और गोलीबारी हुई, जिसमें इन दोनों की हत्या की गई। दोनों को दो-दो और तीन-तीन गोलियां मारी गई है। दोनों की बॉडी लगभग 100 मीटर की दूरी पर था. ऐसा मालूम होता है ये लोग वाहन से जा रहे थे। पुलिस को आशंका है कि मृतक किसी अपराधिक गतिविधि में शामिल थे, क्योंकि मृतक के पास से मिली मोबाइल नोट में काफी मात्रा में नकदी के लेनदेन और हथियार के साथ का फोटो दिख रहे हैं। हालांकि, अभी जांच चल रही है और जल्द हीं पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
गौरी शंकर प्रसाद की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp