Daesh NewsDarshAd

NTPC के DGM की सरेआम हत्या से सनसनी, कर्मियों में आक्रोश..

News Image

Desk:-  बड़ी खबर झारखंड के हजारीबाग से है जहां  NTPC केरेडारी के डिप्टी जनरल मैनेजर (डिस्पैच) कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है जबकि विपक्षी दल ने राज्य की हेमंत सरकार पर बड़ा हमला किया है.
मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग से फतहा जाने वाले रास्ते में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.अज्ञात हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से कुमार गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें हजारीबाग के आरोग्य अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई. घटना के बाद एनटीपीसी के ऑफिसर और कर्मचारी हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल पहुंचे. इन्होंने सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार पर सवाल उठाते नजर आए.
घटना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही हजारीबाग के एसपी  भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. एसपी ने जल्द ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image