Daesh NewsDarshAd

मंत्री रेणु देवी के भाई पर लगे गंभीर आरोप, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को बताया राक्षस राज..

News Image

Patna - बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नीतीश सरकार में मंत्री रेणु देवी के भाई को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बहाने राजद ने   सरकार पर हमला बोला है. 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो दिखाते हुए मीडिया कर्मियों को बताया कि बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री रही तथा वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री  रेणू देवी जी के आदतन अपराधी भाई जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामज़द है। उसने फिर बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर, उसे अपने होटल ले जाकर मारपीट की एवं पिस्तौल की नोक पर जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन कराए।

 तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में पूर्णत: राक्षस राज स्थापित हो चुका है। सरकार और उसके मुखिया बेसुध है। हमने सबूत सहित वीडियो मीडिया के साथियों को भी दिया है लेकिन सत्ता प्रमाणित दुर्दांत भाजपाई अपराधियों को कोई नहीं पकड़ सकता। यही मंत्री का भाई किसी अन्य दल का होता तो तथा वो किसी से ऊँची आवाज़ में भी बात कर लेता तो सब छाती पीट-पीटकर विधवा-विलाप कर रहे होते!

इस दानवराज में तो यह अपहरण, मारपीट, पिस्तौल और ज़मीन कब्जा का मामला है। दोनों उपमुख्यमंत्रियों सहित समस्त सरकार को ऐसे दुर्दांत लुटेरे अपराधी, भू-माफिया, शराब माफिया, बालू माफिया और अपहरणकर्ता DK Tax देते है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image