Daesh NewsDarshAd

पटना के बिहटा पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, थाने का किया घेराव..

News Image

Danapur:- पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में पुलिस और ग्रामीणों के बीच बवाल हो गया और पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए फायरिंग करनी पड़ी.

 मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गाँव के पास पुराने कोईलवर पुल के नीचे बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान भारी बवाल हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा बाइक जांच के दौरान अवैध रूप से पैसे की मांग की गई, जिससे नाराज़ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और पुलिसकर्मियों के साथ तीखी बहस व हाथापाई तक की नौबत आ गई।

स्थिति के बेकाबू होते देख पुलिस ने अपना बचाव करते हुए लगभग सात राउंड हवाई फायरिंग की। इस फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में पुलिसकर्मियों द्वारा फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है, जो जाँच का विषय बना हुआ है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने हवाई फायरिंग की घटना से इनकार किया है.तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए परेव गाँव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक, पैसे माँगने का विरोध करने पर पुलिस ने कुछ ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया और विरोध कर रहे कुछ लोगों को जबरन पकड़कर थाने ले गई। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुँच गए और हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई की मांग करने लगे। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।फिलहाल परेव गाँव और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image