पटना: एक तरफ बिहार में लगातार घट रही आपराधिक घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े तो करती ही है दूसरी तरफ पुलिस के कारनामे भी कुछ कम नहीं है। पुलिस का एक कारनामा और सामने आया है राजधानी पटना के पटना सिटी से जहां पुलिस पर घर में घुस कर बेवजह मारपीट का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार ने जब थाना में पहुँच कर हंगामा किया तो फिर पुलिस वालों ने गलती स्वीकार की। हालांकि इस दौरान थाना में पुलिस अधिकारी और पीड़ित परिवार के साथ नोंकझोंक भी हुई। पूरा मामला पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह करीब 4 बजे खाजेकला थाना की पुलिस रामजानकी चौराहा के समीप दीवान मोहल्ला में मनोज कुमार के घर में जबरन घुस गई और छापेमारी के नाम पर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ें - निगरानी विभाग के विरुद्ध राज्य भर के CO ने खोला मोर्चा, सामूहिक अवकाश के साथ ही पटना में...
मारपीट में पीड़ित मनोज कुमार की पत्नी और दो बेटी घायल भी हो गई। घटना से आक्रोशित पीड़ित परिवार ने गुरुवार की सुबह मोहल्ले के दर्जनों के लोगों के साथ थाना पर पहुंच कर हंगामा किया और पुलिस अधिकारी विकास कुमार समेत अन्य दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पुलिस अधिकारी और हंगामा कर रहे लोगों के बीच नोंकझोंक भी हुई। बाद में मामला बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने गलती मानते हुए कहा कि छापेमारी के लिए टारगेट कोई और घर था लेकिन पुलिस गलती से इनके घर में घुस गई। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से बातचीत की और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है कि आखिर पुलिस अपराधी को पकड़ने के बदले आम आदमी के घर में क्यों घुसी और परिवार के लोगों के साथ बेवजह मारपीट भी की।
यह भी पढ़ें - ढोल बजाते हुए AIMIM प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे राबड़ी आवास, लगाये नारे 'दरवाजा खोल नहीं तो...'
पटना से मुकेश कुमार की रिपोर्ट