Darbhanga :- राहुल गांधी के दरभंगा आगमन की तैयारी कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गहरा झटका लगा है क्योंकि दरभंगा जिला प्रशासन ने राहुल गांधी के कार्यक्रम को अभी तक अनुमति नहीं दी है, अल्लाह की प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम समेत अन्य नेता अभी भी प्रयास कर रहे हैं कि राहुल गांधी के कार्यक्रम को दरभंगा में आयोजित करने की अनुमति मिल जाए.
बताते चलें कि दरभंगा में छात्रों से संवाद करने का कार्यक्रम राहुल गांधी का रखा गया था. इसके लिए कांग्रेस के साथ ही पप्पू यादव के समर्थक जोर जोर से तैयारी कर रहे थे.
राहुल गाँधी का दरभंगा के अंबेडकर हॉस्टल मे छात्रों से सीधा संवाद करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था.यह कार्यक्रम लगभग 2 से 2.5 घंटे तक निर्धारित थी, जिसमें 2000 से अधिक छात्र-छात्राएँ के भाग लेने की तैयारी की जा रही थी.