Join Us On WhatsApp

पश्चिम चंपारण में भीषण अगलगी में जले कई परिवार के घर, शादी के लिए घर में रखे गहने नकदी समेत मवेशी भी...

बीती रात पश्चिम चंपारण के मंझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जब तक लोग समझ पाते आग ने भीषण रूप ले लिया और भारी क्षति हुई. परिवार में शादी की तैयारी चल रही थी और कपड़े गहने समेत...

Several families' homes were destroyed in a massive fire in
पश्चिम चंपारण में भीषण अगलगी में जले कई परिवार के घर, शादी के लिए घर में रखे गहने नकदी समेत मवेशी भी- फोटो : Darsh News

पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण से अगलगी की एक बड़ी घटना सामने आ रही है जहां बीती रात बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग में आधा दर्जन से अधिक घर पूरी तरह जल गई तो वहीं लाखों रूपये की संपत्ति के साथ ही कई मवेशी भी जल गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया था।

घटना पश्चिम चंपारण के मंझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा बाजार की है जहाँ बीती देर रात शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के 8 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घरों में रखे कपड़े, गहने, अनाज और अन्य सामान जल कर राख हो गए। लोगों ने बताया कि अगलगी की घटना में आरस देवान, अख्तर देवान, असलम देवान, असगर देवान, अफसर देवान, शमशुल देवान, खुरशेद देवान, अब्दुल देवान समेत 8 भाईयों का घर पूरी तरह से जल गया। अगलगी में घर में रखे बर्तन, अनाज, कपड़े, नकदी, साइकिल, सिलाई मशीन, समेत 8 बकरियां भी जल कर मर गईं।

यह भी पढ़ें      -      बिहार में भ्रष्टाचार से अर्जित की संपत्ति तो बच नहीं पाएंगे, विशेष निगरानी इकाई के निशाने पर एक और धनकुबेर अधिकारी...

अगलगी के बाद परिवार के सदस्यों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई और शोर मचाया तब आसपास के लोग जुटे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। हालांकि ने इस कदर विकराल रूप ले लिया था कि लोगों की कोशिशें काम नहीं आई। घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बकरियां और मुर्गे जल कर राख हो गये। घटना में पीड़ित असगर देवान और अन्बेया खातून ने बताया कि 19 दिसम्बर को बेटी की शादी होनी थी जिसके लिए घर में पांच लाख रूपये नकद और गहने समेत अन्य कई बहुमूल्य सामान रखे थे वह भी जल कर राख हो गए।

फ़िलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर क्षति का आकलन करने में जुट गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि क्षति का आकलन किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें      -       नेशनल हेराल्ड केस में राउज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा फैसला, सोनिया-राहुल समेत सभी आरोपियों को...

पश्चिम चंपारण से आशीष कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp