Join Us On WhatsApp

घर को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग, CCTV में कैद वारदात

मुजफ्फरपुर के रोहुआ में रविवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक घर पर कई राउंड फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना जमीन विवाद और रंगदारी से जुड़ी बताई जा रही है।

Several rounds of firing were carried out targeting the hous
घर को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग, CCTV में कैद वारदात- फोटो : Darsh News

मुजफ्फरपुर: मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पेट्रोल पंप के पास रविवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब अज्ञात अपराधियों ने एक घर को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग कर दी। अचानक हुई गोलीबारी की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि इस घटना में गृहस्वामी और उनके परिजन बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। वहीं, फायरिंग की पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: पटना में क्रिसमस ट्रैफिक अलर्ट: जानें कौन-सा रास्ता खुला कौन- सा बंद?

पीड़ित की पहचान बावन बीघा निवासी सतीश कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि रोहुआ स्थित जमीन और मकान उनके ही नाम पर है। उनके पुत्र समीर ठाकुर का इस आवास पर रोज आना-जाना रहता है। सतीश कुमार ठाकुर के अनुसार, उक्त जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। गृहस्वामी ने बताया कि इस मामले में पहले ही मुसहरी थाना में रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। उनका आरोप है कि जमीन विवाद और रंगदारी के दबाव में ही अपराधियों ने डराने के इरादे से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इसी जमीन से संबंधित शिकायत उप मुख्यमंत्री सह भूमि एवं राजस्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा से भी की गई थी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घटना के बाद से रोहुआ और आसपास के इलाकों में भय का माहौल है। पुलिस ने जल्द मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है।

यह भी पढ़ें: पटना साहिब में ऐतिहासिक उत्सव की शुरुआत, 359वें प्रकाश पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp