Patna : पालीगंज थाने से महज दो किमी की दूरी पर संचालित खाना-खजाना रेस्टोरेंट में छापेमारी कर पुलिस ने तीन लड़के और तीन लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। इस बात की जानकारी देते हुए डीएसपी-1 राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि पालीगंज के कुछ होटलों में देहव्यापार का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। वहीं मिली सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिनेश कुमार और पुलिस के जांबाज महिला और पुरुष जवानों की टीम के साथ उक्त होटल में छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान तीन लड़के और लड़कियों आपत्तिजनक स्थिति में होटल के कमरों में मिले। पुलिस ने तीन जोड़ों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
होटल संचालक को पुलिस की आने की भनक लग चुकी थी और वह मौके से फरार हो गया। लेकिन, होटल का कारोबार देखने वाले तथाकथित मैनेजर राजकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि, होटल संचालक और मैनेजर राजकुमार के विरुद्ध उचित धारों में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पकड़े गए जोड़ों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट