Hajipur:- विश्व प्रसिद्ध वैशाली शांति स्तूप के पास अवस्थित होटल में सेक्स रैकेट धंधा काफी दिनों से चल रहा था जिसके खिलाफ वैशाली जिले के एसपी ने खुद विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की है, जिसमें 20 से ज्यादा युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़े गए हैं, इस छापेमारी के बाद इस इलाके के सभी होटलों में हड़कंप मच गया और सभी अलर्ट हो गए.
बताते चलें कि दें कि वैशाली के विश्व शांति स्तूप को विकसित करने के लिए यहां कई कार्य कराए जा रहे हैं 500 करोड़ की लागत से बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय बन रहा है। यहां पर्यटकों की आवाजाही में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच यहां सेक्स रैकेट का धंधा भी काफी फल फूल रहा था, जिसमें स्थानीय थाना के पुलिसकर्मियों की भी मिली भगत की शिकायत मिल रही थी. यही वजह है कि जिले के एसपी ललित मोहन शर्मा ने बिना थानेदार को सूचना दिए विशेष टीम से यहां छापेमारी कार्रवाई
एसडीपीओ सदर -2 के नेतृत्व में आधा दर्जन थानों की पुलिस के साथ रेड की, जहां तीन मकान में देह व्यापार का गंदा खेल खेला जा रहा था। पुलिस टीम ने मौके से अबतक 20 से ज्यादा लड़कियों और लड़कों को पकड़ा है.कई होटल संचालक को भी हिरासत में लिया