Daesh NewsDarshAd

शाहबुद्दीन के पत्नी और बेटे ने राजद का दामन थामा

News Image

आज पूर्व सांसद बाहुबली मरहूम शाहबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और ओसामा शहाब ने राबड़ी आवास पर राजद का दामन थाम लिया । राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दोनों को सदयस्ता दिलाई । 

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि शहाबुद्दीन जी पार्टी के फाउंडर मेंबर रहे हैं । लंबे समय तक सांसद विधायक रहे हैं । आज उनकी पत्नी और पुत्र ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है । और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने खुद अपने नेतृत्व में दोनों लोगों को सदस्यता दिलाई है । साथ ही सैकड़ो हजारों की संख्या में शहाबुद्दीन जी के, ओसामा भाई के, हिना साहब के समर्थक रहे उन सब ने भी पार्टी की सदस्यता ली है । यह बहुत खुशी की बात है । इससे सिवान के साथ-साथ पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी । जो हम लोग की विचारधारा है,  धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय, उस विचारधारा को मानते हुए हम लोग उस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे । जिस तरीके से फिरका परस्त शक्तियां है नीतीश जी के राज्य में आरएसएस और बीजेपी को फलने फूलने दिया गया । वहां सिर्फ नफरत की बात होती है । इस दौर में बहुत जरूरी है कि हम लोग सब कोई एकजुट होकर सांप्रदायिक शक्तियों का सामना करें और जो उनका मंसूबा है । भाई को भाई से लड़ाओ, नफरत फैलाओ । बांटने का काम यह लोग जो कर रहे हैं । इसके खिलाफ हम लोग मजबूती के साथ एकजूट हो और बिहार में अमन चैन शांति वातावरण रहे । साथ ही बिहार की तरक्की हो । बिहार के लोगों की तरक्की हो इस दिशा में हम लोग काम करें । जो असल मुद्दा है , बेरोजगारी का है , महंगाई का है, पलायन का है , बिहार के विकास का है । लेकिन बीजेपी और मौजूदा एनडीए सरकार विकास की बात ना करके विनाश की बात करना चाहती है । और इस दिशा में वह लोग काम कर रहे हैं । बिहार के न्याय प्रिय जनता है । यह बुद्ध की धरती रही है हमेशा से अमन चैन शांति से माहौल बना रहे । यही बिहार की जनता चाहती है । आज हम लोग एकजुट हुए हैं और सब लोग मिलकर के पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और सांप्रदायिक शक्तियों को भगाने का काम करेंगे ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image