बॉलीवुड के चॉकलेटी स्टार के नाम से मशहूर शाहिद कपूर के 'देवा' की चर्चा इन दिनों काफी जोर-शोर से हो रही है. शुक्रवार को ही फिल्म रिलीज हुई और फिल्म को दमदार ओपनिंग मिली. बता दें कि, फैंस को फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें थी और कहा जा रहा हा कि, यह फिल्म फैंस के उम्मीदों पर खड़ी उतरी है. जानकारी के मुताबिक, 1.67 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ सिनेमाघरों में उतरी इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. बल्कि यह 2025 में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.बता दें कि, एक तरफ जहां एक सनकी पुलिसवाले के रोल में जहां शाहिद के काम की तारीफ हो रही है, तो वहीं फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. ऐसे में वीकेंड में कमाई बढ़ने के आसार हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की 'स्काई फोर्स' की कमाई में 8वें दिन जबरदस्त गिरावट आई है. लिहाजा, 'देवा' उससे आगे निकल गई है. वहीं, शाहिद कपूर करीब एक साल बाद बड़े पर्दे पर वापस लौटे हैं. उनकी पिछली रिलीज 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' थी, जो हिट साबित हुई थी. वह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म थी. लेकिन इस बार शाहिद अलग अवतार में हैं. 'देवा' में उनके साथ पूजा हेगड़े भी हैं.
शुक्रवार को 'देवा' के शोज में औसतन 10.24% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं. एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी 'देवा' ने पहले दिन देश में 5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपये है. ऐसे में अगर इसे हिट होना है तो वीकेंड में कमाई बढ़ानी होगी. शाहिद की पिछली फिल्मों की तरह ही 'देवा' भी पूरी तरह से वर्ड-ऑफ-माउथ पर टिकी है. तो वहीं, सिनेमाघरों में इसके सामने अभी 'स्काई फोर्स' के अलावा और कोई फिल्म नहीं है, लिहाजा मौका भी है.