Ara :- बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर के अनशन को लेकर पूर्व केन्द्रीय एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन करारा हमला किया है.
भोजपुर जिले के दौरे पर आये भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रशांत किशोर छात्रों के कंधे पर सवार होकर 2025 के विधानसभा चुनाव की लड़ाई लड़ना चाहते हैं, पर छात्र उनके साथ नहीं हैं.उन्होंने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा के मामले को बिहार सरकार द्वारा समाप्त कर दिया गया है। पटना के एक केंद्र पर गड़बड़ी की शिकायत थी और वहां री एग्जाम करके इस मामला को खत्म कर दिया गया है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रशांत किशोर इवेंट मैनेजर है,वे कितने पार्टियों के लिए इवेंट मैनेंजमेंट कर चुके है और अब वे अपने लिए इवेंट मैनेजमेंट कर रहे है।मध्यावधि उप चुनाव मे उनकी करारी हार से वे बौखलाहट में है।उनका राजनीति कैरियर शुरू होने के पहले ही समाप्त हो चुका है।वे अपनी राजनीति पहचान के लिए संघर्ष कर रहे है।वे बिहार मे सत्ता प्राप्त करने के लिए दिन और रात दोनो समय सपना देख रहे है। अब वे छात्रो के कंधे पर बैठकर राजनीति करना चाहते है।
उन्होंने कहा कि वे राजनीति का अलग पमपम बाबु है। कानून का उलंघन करते हुए गाँधी मैदान मे अनशन पर बैठते है,जहाँ उनके साथ कोई नही था।गाँधी मैदान मे तो टहलने वालो की संख्या होती है।बीपीएससी के छात्र उनके आंदोलन मे शामिल नही थे। अब उन्हें नए इवेंट मैनेजमेंट शुरू नही करना चाहिए। हमारी पार्टी भी विपक्ष मे रहते हुए संवैधानिक और कानूनी रूप से आंदोलन किया है।हमने लाठी खाई है और जान भी गवाए हैं ।
आरा से आकाश की रिपोर्ट