Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी यादव के माई बहिन मान योजना पर शाहनवाज का तंज

News Image

बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने माई बहिन मान योजना की घोषणा की है। जिसके तहत महिलाओं को 25 सौ रुपए हर महीने दिया जाएगा। अब तेजस्वी यादव के इस योजना को लेकर भाजपा की तरफ से बड़ी बात कही गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि तेजस्वी यादव कभी इस योजना को लागू नहीं कर पाएंगे।भागलपुर के नवगछिया के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव की माई बहिन मान योजना तब लागू होगी, जब वह सरकार में आएंगे। आएंगे हम और देंगे हम। शाहनवाज हुसैन का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि क्योंकि अभी तक एनडीए की तरफ से किसी पार्टी ने माई बहिन मान योजना को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया था। अब शाहनवाज हुसैन के बयान से साफ हो गया है कि भाजपा तेजस्वी की योजना का काट तलाशने के लिए नए प्लान को लेकर आ सकती है। एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने इंडी एलाएंस के खत्म होने की बात कही थी। जिस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन हो या इंडी एलाएंस दोनों का अब कोई अस्तित्व नहीं रह गया है। इस एलाएंस के सभी लोग खुद को अलग कर चुके हैं।  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image