धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल डे फंक्शन आयोजित किया गया था. जिसमें तमाम फिल्मी सितारे पहुंचे. इस एनुअल फंक्शन में शाहरुख के बेटे अबराम से लेकर ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या और यहां तक कि सैफ-करीना के लाडले तैमूर ने भी परफॉर्म किया. बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान अपने बेटे अबराम खान के लिए पहुंचे थे. उनके साथ गौरी खान और सुहाना खान भी पहुंची थी. शाहरुख के छोटे बेटे अबराम क्रिसमस-थीम वाले नाटक में एक स्नोमैन का रोल कर रहे थे. उन्हें परफॉर्म करते हुए देखकर सुपरस्टार को इमोशनल होते हुए भी देखा गया.
इस दौरान शो के दौरान, शाहरुख का दिल पिघल गया जब एक वीडियो में वह अपनी फिल्म 'स्वदेस' का गाना 'ये जो देश है तेरा' गाते हुए भावुक हो गए. ऐसा लगता है कि यह क्लिप फैंस के लिए पुरानी यादों की लहर लेकर आई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख को गौरी के दाईं ओर और सुहाना को बाईं ओर बैठे देखा जा सकता है. उनकी बेटी को बहुत आश्चर्य हुआ, जब बच्चों ने बड़े मंच पर लाइव परफॉर्म किया, तो शाहरुख ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बेटे के गाने के साथ गाना शुरू कर दिया.
इधर, फैंस ने सोशल मीडिया पर प्राउड पिता की तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान अबराम की तस्वीरें और वीडियो भी लिए थे. जब बच्चे मंच पर परफॉर्म कर रहे थे तो उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें ताली बजाते और चीयर करते हुए भी देखा गया. अबराम को मंच पर देखकर शाहरुख खान के फैंस बेहद खुश हो गए. बता दें कि, 11 वर्ष के बच्चे ने अपने पिता और बड़े भाई आर्यन के साथ मिलकर डिज्नी लाइव-एक्शन 'मुफासा: द लायन किंग' में अपनी आवाज दी है. फिल्म 20 दिसंबर को भारत में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.