Daesh NewsDarshAd

'किंग' की शूटिंग करते-करते चोटिल हुए शाहरूख खान ? कंधे पर दिखा ब्लैक बैंडेज

News Image

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरूख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'किंग' की शूटिंग में काफी व्यस्त दिख रहे हैं. फिल्म को लेकर खास बात यह कही जा रही है कि, बॉलीवुड के बादशाह की हाई ऑक्टेन एक्शन मूवी में शाहरुख खान के अलावा उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. बता दें कि, फिल्म को लेकर जब अनाउंसमेंट की गई थी, तब से ही यह फिल्म चर्चे में बनी हुई है. इस बीच अब खबर है की मूवी की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान चोटिल हो गए हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शाहरुख खान हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट पर नजर आए जहां उनके फैंस काफी वक्त से उनका इंतजार कर रहे थे.

दरअसल, एक इवेंट के सिलसिले में राजस्थान पहुंचे शाहरुख खान के फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. पापाराजी और फैंस की भीड़ के बीच से निकलते शाहरुख खान के कंधे पर एक ब्लैट टेप साफ नजर आ रहा था. किंग खान के कुर्ते के अंदर से झांकता यह टेप लोगों की जिज्ञासा बढ़ा रहा था. शाहरुख खान की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर आईं तो लोगों ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद किंग खान फिल्म की शूटिंग के दौरान इंजर्ड हो गए हैं. हालांकि, उन्होंने यह बैंडेज  किसी और वजह से तो नहीं लगाया था यह अभी साफ नहीं है, लेकिन अभी तक इसकी वजह शूटिंग के दौरान इंजरी ही मानी जा रही है.

बता दें कि, अपनी फिल्मों के स्टंट करने के दौरान शाहरुख खान को पहले भी कई बार चोटें लग चुकी हैं. मांसपेशियों में खिंचाव या फिर किसी और तरह की इंजरी में इस तरह के टेप का इस्तेमाल डॉक्टर्स करते हैं. फिल्म 'किंग' का एक्शन सीक्वेंस शूट करना शाहरुख ने बीते दिनों ही शुरू किया है और अब इसी दौरान उनके कंधे पर यह टेप नजर आना इसी और इशारा कर रहा है कि शाहरुख को यह चोट शूटिंग के दौरान लगी है. फिल्म किंग को चर्चा जोरों पर है कि, यह इस साल रिलीज होने जा रही शाहरुख खान की सबसे बड़ी होगी. वहीं, लंबे वक्त तक सिनेमा जगत से दूर रहने के बाद शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर वापसी की थी. इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक 3 ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं और फिर अचानक से शांत हो गए. अब उनकी अगली फिल्म 'किंग' होगी जिसमें वह फिर एक बार जबरदस्त एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image