Darbhanga :- सभ्य समाज को कलंकित करने वाली घटना दरभंगा जिले में हुई है, जहां महज साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.. शिकायत के बाद पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए 35 वर्षीय आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया हैं ।
घटना केवटी थाना क्षेत्र का है जहां सुनील कुमार अपनी बहन के यहां आया था जिसके बाद सुनील कुमार गुरुवार को देर शाम बगल की बच्ची को खेलाने के बहाने ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।और बच्ची को रोते छोड़ अपने घर चला गया।जब परिजन अपने बच्ची को ढूंढते पहुंचे तो स्थिति बच्ची की नाजुक देख DMCH लाया जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी सहित कई थानो की पुलिस को गांव में भेजा. सूचना मिलने के बाद FSL की टीम ने भी घटनास्थल से कई नमूने एकत्रित किए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पर स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी रोष है.
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट