Daesh NewsDarshAd

शर्मसार :पश्चिम चंपारण में फुआ ने अपने 6 माह के भतीजे को छत से नीचे फेंका..

News Image

Bettiah - रिश्ते को संसार और दिल को दहलाने वाली घटना पश्चिम चंपारण से सामने आई है.बेतिया नगर थाना क्षेत्र में एक फुआ ने अपने 6 माह के दूधमूंहे मासूम भतीजे को छत से फेंक दिया गया है जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। 

घटना नगर थाना क्षेत्र के नया टोला की है । बताया जा रहा है कि रात में सभी लोग दरवाजा बंद कर सो गए। सुबह में लोगों द्वारा हल्ला किया गया कि किसी का बच्चा रोड पर फेंका गया है । हल्ला सुनकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले। वही एक घर की महिला अपने परिजनों को बताई कि मेरा बच्चा गायब है तो उसके परिजनों में हड़कंप मच गया । परिजन जब घर से बाहर निकले तो अपने बच्चा को सड़क पर फेंका हुआ पाए । वही सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है। मौके पर एफएसएल की टीम पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है । वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक सादिक अली के मां की ननद फिरोजी खातून ने ही छत से फेंक दिया है। जिससे बच्चे की मौत हो गई है। वही पुलिस ने फिरोजी खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image