एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस हार के साथ रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. दरअसल, अब रोहित शर्मा पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में 10 विकेट से हार झेली. इससे पहले सिर्फ विराट कोहली के नाम पर यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज था.
बता दें कि, विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 10 विकेट से, वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 10 विकेट से हार झली थी. इधर, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 10 विकेट से और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 10 विकेट से हार झेली.
इस बीच गौर करने वाली बात यह है कि, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम पिछले लगातार चार टेस्ट गंवा चुकी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. इसके बाद एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई और टीम इंडिया मुकाबला हार गई. इससे पहले भारतीय टीम ने घरेलू सरमजीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार झेली थी. इस तरह भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले चार टेस्ट गंवा चुकी है.