Join Us On WhatsApp

शराब माफिया हो जाएं सावधान : ड्रोन से निगरानी कर ट्रेन से भारी मात्रा में शराब जब्त

Sharab Mafia ho jaaye savdhan : Drone se nigraani kar train

Katihar : ऑपरेशन "सतर्क" के तहत रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट कटिहार (पूर्व) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 15720 (सिलीगुड़ी-कटिहार पैसेंजर) से अवैध शराब की तस्करी हो रही है। सूचना मिलते ही निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने कटिहार स्टेशन और यार्ड क्षेत्र में घात लगाई। इस अभियान में पहली बार ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया। ड्रोन से ट्रेन की हर गतिविधि पर ऊपर से सीधी नजर रखी गई। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर पहुंची, टीम ने तुरंत तलाशी शुरू की। 

तलाशी के दौरान 126.600 लीटर देसी और विदेशी शराब लावारिस हालत में बरामद हुई। जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये बताई गई है। जब्त शराब को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी, कटिहार को सौंप दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक अनुज कुमार, बबलू कुमार, सहायक उप निरीक्षक एल.डी. कुमार, आरक्षी आनंद, सतीश कुमार, कुलदीप कुमार, अरुण कुमार मौर्या, शिव कुमार, प्रमोद कुमार और मुलायम सिंह यादव शामिल रहे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp