Join Us On WhatsApp

शराब की सूचना पर तस्कर को पकड़ने जा रही उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो पलटी, एक SI सहित चार घायल...

सुबह 4:00 बजे उत्पाद विभाग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिससे स्कॉर्पियो में सवार एसआई सहित कुल चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया।

Sharab ki soochana par taskar ko pakadne ja rahi utpad vibha
उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो पलटी, एक एसआई सहित चार घायल- फोटो : Darsh News

Kaimur : कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज के पास मंगलवार की सुबह 4:00 बजे उत्पाद विभाग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिससे स्कॉर्पियो में सवार एसआई सहित कुल चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया और पुलिस को जानकारी दी गई। वहीं प्राथमिक उपचार होने के बाद तीन लोगों को बेहतर उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा एसआई और दो सिपाही को ज्यादा चोट लगे होने के कारण एक सिपाही रवीश कुमार को बनारस रेफर कर दिया और दो लोगों को हड्डी टूटने के कारण सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया। घायलों में एसआई ओम प्रकाश शाह सिपाही देवेंद्र यादव और रवीश कुमार सिंह शामिल हैं। अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के चिकित्सक डॉक्टर विंध्याचल सिंह ने बताया अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में तीन लोग को उत्पाद विभाग के द्वारा घायल अवस्था में लाया गया था। जिसमें रवीश कुमार को कान से ब्लड निकल रहा था। उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

 देवेंद्र यादव की हड्डी टूटी हुई थी और ओम प्रकाश शाह अनकंफर्टेबल महसूस कर रहे थे। इन दोनों लोगों को सदर अस्पताल भभुआ रेफर किया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि, यह किसी अपराधी का पीछा कर रहे थे उस समय घटना घटी है। अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में लगभग 5:45 बजे इन लोगों को लाया गया था।उत्पाद अधीक्षक गौतम कुमार ने बताया ओम प्रकाश शाह एसआई के नेतृत्व में शराब की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम जा रही थी। गाड़ी अनियंत्रित हो जाने से पलट गई है जिसमें एसआई ओम प्रकाश शाह दो सिपाही और एक चालक कुल चार लोग घायल हुए हैं। वहीं सभी का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में कराया गया । फिर अनुमंडल अस्पताल मोहनिया इलाज के लिए लाया गया है। फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।



कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp