Join Us On WhatsApp

शशि कपूर के पोते करने जा रहे OTT पर एंट्री, 'ब्लैक वॉरेंट' की आई रिलीज डेट

Shashi Kapoor's grandson is going to enter OTT, release date

शशि कपूर के पोते जहान कपूर से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. बॉलीवुड के बाद अब वे ओटीटी पर एंट्री मारने जा रहे हैं. बता दें कि, वह साल 2022 था, जब फिल्म 'फराज' से बॉलीवुड में कदम रखा था. तो वहीं अब ओटीटी की बारी है. अब जहान कपूर ओटीटी पर एंट्री मारने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, अब वो 'ब्लैक वॉरेंट' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखेंगे. इसका जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और साथ में रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.

'ब्लैक वॉरेंट' के ट्रेलर की बात करें तो उसमें दिखाया गया है कि, जहान कपूर, संजय गुप्ता के किरदार में हैं, जो तिहाड़ जेल में जेलर है. इस पद पर काम करना आसान नहीं है. कई चुनौतियां हैं, राजनीति है और साजिश भी. क्या जहान इस साजिशों से भरे दल-दल से खुद को निकाल पाएगा ! वहीं, ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'तिहाड़ की भयानक जेल में, कौन डर जाएगा और कौन लड़ जाएगा ? ये फिल्म कुछ सच्ची घटनाओं पर बेस्ड हैं. बता दें कि, दर्शक इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. यह 10 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है. 

इधर, स्टार कास्ट की बात करें तो, 'ब्लैक वॉरेंट' में जहान कपूर के अलावा राहुल भट, परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर और सिद्धांत गुप्ता के साथ-साथ राजश्री देशपांडे, तोता रॉय चौधरी और राजेंद्र गुप्ता भी हैं. वहीं, इस हिट वेब सीरीज 'सेक्रेट गेम्स' और 'जुबली' के मेकर्स विक्रमादित्य मोटवानी और सत्यांशु सिंह ने बनाया है. प्रोड्यूसर्स समीर नायर और दीपक सेगल हैं. इसका डायरेक्शन विक्रमादित्य मोटवानी, सत्यांशु सिंह, रोहिन रविंद्रन नायर, अंबिका पंडित और अरकेश अजय ने किया है. कहानी सत्येंशु सिंह और अरकेश अजय ने लिखा है. ये सुनील गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी की किताब पर बेस्ड है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp