Gaya :- लोजपा नेता हत्याकांड के आरोपी और 50 हजार के इनामी अपराधी को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
फिर संबंध में जिले के शेरघाटी अनुमंडल के ASP शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी जिले के अपराधियों की 10 टॉप सूची में शामिल था और 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी रहा। जिसकी तलाश पुलिस को लंबे वर्षों से थी।
Asp के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर एएसपी शेरघाटी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी। पकड़ा गया अपराधी गुलशन कुमार गुरुआ थाना के अमरसी बिगहा गांव का रहने वाला है जिसकी गिरफ्तारी गुरुआ थाना क्षेत्र के गांव हबीबपुर से किया गया।
गिरफ्तार कुख्यात अपराधी लोजपा नेता सह आमस प्रखंड के ग्राम सिहुली निवासी अनवार खान की हत्या में संलिप्त था और पकड़े जाने के भय से फरार चल रहा था. हत्या की घटना को लेकर मृतक के पुत्र ने आमस थाने में वर्ष 2023 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. गया से मनीष की रिपोर्ट