बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनके फिटनेस को लेकर हमेशा बातें होती है. इसी क्रम में शिल्पा शेट्टी ने एक बार फिर से फैंस को अपने फिटनेस का दीवाना बना दिया है. 49 साल की शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक्ट्रेस ने रेड पैंट सूट में दिलकश पोज दिए. उनका ये लुक अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दरअसल, शनिवार की सुबह एक्ट्रेस ने फैंस को ट्रीट देते हुए अपने नई फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं.
बता दें कि, इन तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी रेड पैंट सूट पहने हुए कैमरा के सामने इठलाती हुई नजर आ रही हैं. हर तस्वीर में उनका अलग पोज देखने को मिल रहा है. शिल्पा शेट्टी ने अपना ये लाल परी वाला लुक खुले कर्ली बालों और सेटल मेकअप के साथ पूरा किया है. शिल्पा का ये लुक फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि कुछ ही मिनटों में इनपर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. बता दें कि शिल्पा शेट्टी कि सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 32 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
इधर, वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘कमीने’ में देखा गया था. वहीं शिल्पा फिल्मों के अलावा डांस रिएलिटी शोज को भी जज करती हुई नजर आती हैं. इसके साथ ही फैंस उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं. ऐसे में शिल्पा शेट्टी का इस रेड कलर के ड्रेस में कातिलाना लुक फैंस को भा गया है. साथ ही एक के बाद एक उन तस्वीरों पर कमेंट्स भी किए जा रहे हैं.