पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पहले सीट शेयरिंग और उम्मीदवार चयन पर जम कर माथापच्ची हुई तो अब टिकट से वंचित लोग बागी बन रहे हैं। इसी कड़ी में पटना की मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार ने भी टिकट कटने से नाराज हो कर भाजपा से इस्तीफा दे दिया और गुरुवार को उन्होंने निर्दलीय नामांकन भी दाखिल किया। शिशिर कुमार के साथ उनके समर्थकों ने जम कर नारेबाजी की और अपने उम्मीदवार के जीत का दावा भी किया।
यह भी पढ़ें - उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नामांकन में दिखा JDU-BJP की एकजुटता, टिकट कटने के बाद वर्तमान MLA ने कह दी बड़ी बात...
नामांकन दर्ज करने के बाद शिशिर कुमार ने कहा कि मैं जनता के समर्थन से निर्दलीय चुनावी मैदान में आया हूं। इस बार अगर मुझे जीत नहीं मिली तो फिर मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य एजेंडा पटना साहिब का विकास होगा। यहां विकास का जो काम अभी अधूरा है हम उसे पूरा करेंगे। बता दें कि मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार फतुहा विधानसभा सीट पर भाजपा से टिकट की आस में थे लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो फिर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अब निर्दलीय ही मैदान में कूद गए हैं।
यह भी पढ़ें - दादी की तस्वीर के साथ नामांकन के लिए महुआ निकले तेज प्रताप, माता पिता के आशीर्वाद लेने के मामले में कहा...