Join Us On WhatsApp

पर्यावरण संरक्षण में मिसाल बने शिवम कुमार, वर्ल्ड एनवायरनमेंट काउंसिल से सम्मानित

पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर और प्रेरणादायी योगदान देने वाले कैमूर जिले के युवा पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार को विश्व पर्यावरण परिषद द्वारा “ग्रीन यूथ आइकॉन अवॉर्ड 2026” से सम्मानित किया जाएगा।

Shivam Kumar has become an example in environmental protecti
पर्यावरण संरक्षण में मिसाल बने शिवम कुमार, वर्ल्ड एनवायरनमेंट काउंसिल से सम्मानित- फोटो : Darsh News

कैमूर:  पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर, नवाचारी और प्रेरणादायी कार्यों के लिए बिहार के कैमूर जिले के निवासी पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार को विश्व पर्यावरण परिषद (World Environment Council) द्वारा प्रतिष्ठित “ग्रीन यूथ आइकॉन अवॉर्ड 2026” से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 25 जनवरी 2026 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।

शिवम कुमार बीते कई वर्षों से सामाजिक सेवा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने पौधारोपण, गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था, कुआँ संरक्षण, पेड़ों पर कृत्रिम घोंसले लगाना जैसे कार्यों के साथ-साथ “एक पेड़ एक ज़िंदगी”, “पानी बचाओ–जीवन बचाओ”, सीड बॉल निर्माण, जल संरक्षण, पॉलीथिन मुक्त अभियान, पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता अभियान, जल-जीवन-हरियाली, “एक पेड़ माँ के नाम” और “धरा मांगे हरियाली” जैसे कई अभियानों का सफल संचालन किया है।

यह भी पढ़ें: पिता के कारण जीवन भर दुःख झेलती रहीं द्रौपदी, जानिए कारण

इसके अतिरिक्त शिवम कुमार द्वारा वर्षभर विभिन्न महत्वपूर्ण दिवसों पर जागरूकता कार्यक्रम, संगोष्ठी, रैली, नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगिताएं और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। ये गतिविधियां सरकारी विद्यालयों, कॉलेजों, स्लम बस्तियों, मूसहर टोलियों, झुग्गी-झोपड़ियों, गांव-पंचायतों, पहाड़ी क्षेत्रों और कोचिंग संस्थानों में आयोजित कर बच्चों और युवाओं को प्रकृति से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया है।

यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर बने जंगली रोमियो, एक्शन से भरपूर टीजर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

विश्व पर्यावरण परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर गणेश चना ने बताया कि शिवम कुमार का चयन उनके उत्कृष्ट सामाजिक और पर्यावरणीय योगदान को देखते हुए किया गया है। परिषद का मानना है कि ऐसे समर्पित युवा ही भविष्य में पृथ्वी को सुरक्षित और हरित बना सकते हैं। सम्मान की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवम कुमार ने कहा कि यह अवॉर्ड उनके लिए गर्व की बात है और यह सभी सहयोगियों, शिक्षकों व समाज के लोगों को समर्पित है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के सामाजिक, शैक्षणिक और पर्यावरणीय संगठनों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp