पटना: बिहार पुलिस में सिंघम नाम से चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप वामनराव लांडे बिहार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय ही मैदान में उतरेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव आ कर दी। उन्होंने कहा कि मैंने बिहार में लंबे समय तक पुलिस सेवा में कार्यरत रहा। यहां की मिट्टी ने मुझे बहुत ही अधिक प्यार और स्नेह दिया और आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें इस मिट्टी का बहुत बड़ा योगदान है। मैं आईजी के पद पर रहते हुए यहां की मिट्टी का कर्ज चुकाने के लिए और कुछ करने के लिए अपने पद से इस्तीफा दिया और फिर जय हिंद सेना नाम से पार्टी का गठन किया। इसके बाद मैं बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में घूमा और मेरा एक ही उद्देश्य था कि हर क्षेत्र में मैं कम से कम 20 से 25 ऐसे युवा को तैयार करूं जो समाजसेवा की मिशाल बन सकें। मैंने युवाओं से बातचीत की और सभी जगह पर अपनी टीम बना रहा था। इस दौरान हमने अपनी पार्टी के निबंधन के लिए भी आवेदन किया और हमें उम्मीद थी कि विधानसभा चुनाव से पहले हमारी पार्टी का निबंधन हो जायेगा लेकिन वह अब तक नहीं हुई।
शिवदीप लांडे ने कहा कि बिहार में चुनाव की घोषणा के बाद मैंने अपने चयनित युवाओं से बातचीत की और उनसे पूछा कि अब क्या करना चाहिए तो सबका कहना था कि मुझे पता है कि आप हमारे पीछे रहने वाले थे लेकिन अब परिस्थिति ऐसी बनी तो आप पहले सेनापति बन जाएँ। शिवदीप लांडे ने कहा कि पुलिस सेवा में रहते हुए भी मैं हमेशा आगे रहता था और मेरी फ़ोर्स मेरे पीछे तो इसी सोच के साथ एक बार फिर मैंने निर्णय लिया है कि पार्टी को निबंधन नहीं मिला तो भी मैं विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरूंगा। उन्होंने बताया कि वे दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे, अररिया और जमालपुर से। बता दें कि शिवदीप लांडे बिहार में आईपीएस रहते हुए अररिया और जमालपुर में एएसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें - भाजपा चुनाव समिति ने 110 सीटों के लिए बना ली उम्मीदवारों की सूची, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा...