Join Us On WhatsApp

झारखंड के पारंपरिक व्यंजनों का शिवराज सिंह चौहान ने चखा स्वाद.....

Shivraj Singh Eat Jharkhandi Foods

राँची : केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने आज अजम अंबा होटल पहुंचकर झारखंड के पारंपरिक भोजन का स्वाद लिया।


अजम अंबा में आज केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने चाक़ोड़ साग का माड़झोर , सहजन फूल के पकौड़े , सनेह फूल के पकोड़े, दाल पीठा , फुटकल की चटनी , ब्राह्मी साग की चटनी, कुंदरुम की चटनी , धुसका, ओल का भर्ता, चावल और रागी का छिलका, बैगन उड़द बड़ी की सब्जी , कटई साग आलू की सब्जी और गोंदली की खीर का स्वाद लिया।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp