Daesh NewsDarshAd

वैलेंटाइन डे पर प्रेम में झटका : कोडरमा में दो की गई जान..

News Image

Desk:- वैलेंटाइन डे के दिन कई युवक युवतियों का प्रेम परवान चढ़ता नजर आया, तो झारखंड के कोडरमा में प्रेम में अलगाव की वजह से दो दुखद घटना हुई, और दो जिंदगी मौत चढ़ गई.
मिली जानकारी के अनुसार डोमचांच थाना क्षेत्र में एक वैलेंटाइन डे पर एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका के शादी के ऑफर को ठुकरा दिया, जिससे प्रेमिका को गहरा झटका लगा और उसने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
 परिवार के लोगों ने बताया कि मृतका रुबी कुमारी अपने नानी घर सिमरिया में रह कर पढ़ाई कर रही थी. वह 11वीं क्लास की छात्रा थी. अप्रैल माह में  अपने प्रेमी से शादी होने वाली थी, लेकिन उसके प्रेमी ने फोन पर शादी करने से इंकार कर दिया.रूबी डोमचांच थाना क्षेत्र के ही सपही में सूरज से शादी तय हुई थी. इससे पूर्व रूबी की गिरिडीह जिला के बगोदर में शादी तय हुई थी. शादी तय होने के पश्चात सपही के रहने वाले सूरज यादव ने इस शादी को तुड़वा दिया था क्योंकि रूबी और सूरज का कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पर वैलेंटाइन डे के दिन ही सूरज में रूबी से शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद परेशान रूबी ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी.

वहीं दूसरी दुखद घटना तिलैया थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास हुई है.पिंटू नामक युवक ने पत्नी के छोड़कर चले जाने के वियोग में पंखे से झूलकर जान दे दी. मृतक पिंटू के भाई ने बताया कि उसका भाई शराब का सेवन ज्यादा करता था जिससे उसकी पत्नी नाराज रहती थी और कुछ दिन पहले ही उसको छोड़कर अपने मायके चली गई थी. वैलेंटाइन डे के दिन उसके भाई ने अपनी पत्नी से बात करने की कोशिश की पर निराशा मिली जिसके बाद उसने तनाव में खुदकुशी कर ली.

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image